एक्ट्रेस के ये गोल्डन आउटफिट्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे एक्ट्रेस जान्हवी की ये कट गोल्डन ड्रेस पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है मौनी का ये वी नैक गाउन पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत है वेडिंग के लिए आप अनन्या के इस गोल्डन लहंगे लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं दीपिका की ये थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है तारा सुतारिया का ये ऑफ शोल्डर गोल्डन शिमर आउटफिट परफेक्ट है जैकलीन की तरह आप पार्टी में ऐसा गोल्डन आउटफिट कैरी कर सकती है मलाइका का ये गोल्डन वन हैंड स्लीव्स ड्रेस खूबसूरत लुक देगा सिंपल लुक के लिए श्रद्धा का ये वन पीस परफेक्ट है करीना का ये गोल्डन शिमरी लहंगा वेडिंग लुक में चार चांद लगा देगा बॉडीकॉन ड्रेस में आप मौनी के इस गोल्डन आउटफिट से इंस्पिरेशन लें सकती है