टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' काफी फेमस है

शो में 'गोपी बहू' को बिल्कुल सीधी सादी सा दिखाया गया है

पर गोपी यानी जिया मानेक रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं

वह अपनी सभी पिक्चर्स में बहुत क्यूट और खूबसूरत नजर आती हैं

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल क्लोथिंग, गोपी पर सब सूट करता है

लोग जिया की खूबसूरती के दीवाने हैं

फैंस उनको गोपी के कैरेक्टर में काफी पसंद करते हैं

'साथ निभाना साथिया' के बाद वह 'तेरा मेरा साथ रहे' शो में नजर आईं

इससे फैंस ने जिया का 'गोपी' से 'गोपिका' के किरदार तक का सफर देखा है