सूडान में IAF ने 27-28 अप्रैल की रात रनवे वाडी सैय्यिदना पर C-130J विमान कराया लैंड



ये छोटा सा रनवे सूडान की हिंसा झेल रही राजधानी खार्तूम से करीब 40 किमी उत्तर में हैं



इस रनवे से नेविगेशन और रोशनी बगैर नाइट गॉगल्स के जरिए IAF ने 121 लोगों को निकाला बाहर



इनके पास पोर्ट सूडान पहुंचने का कोई जरिया भी नहीं था, ऐसे में ऑपरेशन कावेरी बना वरदान



IAF के इस डेयर डेविल ऑपरेशन में बचाए गए लोगों में एक प्रेंग्नेट लेडी सहित मेडिकल केस थे



IAF - हमारी कोशिशें सभी फंसे हुए लोगों को तेजी से एयरलिफ्ट करने के वादे के साथ बेरोकटोक जारी हैं



इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट किया- कोई पीछे नहीं छूटा! हर काम देश के नाम...



IAF ने बचाव की कोशिशों के लिए C-17 और C-130J विमान हैं लगाए



विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने ट्वीट किया- हाउ इज द जोश...हमारी कोशिश जारी रहेगी



मंत्री वी.मुरलीधरन- IAF C-130J से 135 भारतीयों का 12 वां जत्था सूडान पोर्ट से जेद्दाह पहुंचा



12वें जत्थे के साथ कुल 2100 भारतीय सूडान पोर्ट से 29 अप्रैल 12:44 बजे पहुंचे जेद्दाह



मंत्री वी.मुरलीधरन ने 28 अप्रैल ट्वीट किया- बॉन वॉयेज! 362 भारतीयों को जेद्दाह से बेंगलुरु के लिए विदा करते हुए खुशी हुई



जेद्दाह से फ्लाइट में बेंगलुरु के लिए निकले इन भारतीयों में अच्छी संख्या हक्की पिक्की जनजाति की है