सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है हाल ही में कपल ने मजेदार बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन किया अब इस सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है तस्वीरों में कपल एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से सुगंधा की गोदभराई हुई इस दौरान कपल ने बर्फी-पेड़ा, ओटी-भरन और धनुष बाण जैसी कईं रस्में कीं इस दौरान डायपर चेंजिंग जैसे मजेदार गेम भी हुए 28 अप्रैल, 2021 को सुगंधा और संकेत ने सात फेरे लिए थे 15 अक्टूबर 2023 को कपल ने नन्हे मेहमान के आने की घोषणा की अक्सर सुगंधा को सोशल मीडिया पर बेबी फ्लॉन्ट करते देखा जाता है