शादी के बंधन में बंधीं सुगंधा मिश्रा

इनका चुलबुला अंदाज फैंस को काफी पसंद है

'द कपिल शर्मा शो' फेम सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले की शादी हो चुकी है

26 अप्रैल को लुध‍ियाना में हुई शादी

सुंगधा और संकेत को 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान ही प्‍यार हुआ था

दोनों स्‍टेज पर हंसी की फुलझरियां छोड़ रहे थे

फैन्‍स भी दोनों पर खूब दिल लुटा रहे हैं

सुगंधा मिश्रा ने बताया कि संकेत और वह पहले अच्छे दोस्त थे

सुगंधा इस फोटो में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

काफी टैलेंटेड हैं सुगंधा मिश्रा