नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर इवेंट में शाहरुख खान के स्टार किड्स छा गए

यहां किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान ट्रांसपेरेंट शिमर साड़ी में नजर आईं

ब्लैक सूट में आर्यन खान और व्हाइट नेट साड़ी में गौरी खान भी बेमिसाल लग रहे थे

लेकिन सुहाना खान अपने ग्लैमर से सारी लाइम-लाइट लूट ले गईं

शाहरुख की फैमिली ने अपने स्टाइलिश लुक्स से इवेंट में चार चांद लगा दिए

बच्चों के साथ भी गौरी खान बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं

सुहाना खान ने न्यूड मेकअप और डीपनेक बिकिनी ब्लाउज से कहर ढा दिया

सुहाना ने भाई आर्यन के साथ इस सिजलिंग लुक में जमकर पोज दिए

लाइट शेड साड़ी को सुहाना ने काफी ग्रेसफुली कैरी किया हुआ था

ट्रेडिशनल साड़ी लुक में सुहाना काफी ग्लैमरस लग रही थीं