सुहाना खान से लेकर इन स्टार किड्स ने मुंबई बैश में लगाया ग्लैमर का तड़का
अनन्या पांडे और सुहाना खान को साथ में स्पॉट किया गया
मुंबई बैश में सुहाना खान वन हैंड स्लीव व्हाइट बॉडीकॉन शोर्ट ड्रेस में स्पॉट की गई
वहीं अनन्या पांडे ब्लैक साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आई
सुहाना और अनन्या दोनों के लुक्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं
अनन्या पांडे ने कट स्लीव्स शॉर्ट ब्लाउज के साथ प्लेन ब्लैक साड़ी कैरी की थी
अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
आर्यन खान भी कूल लुक में पार्टी में शमिल होने पहुंचे
आर्यन खान ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ चेक्ड शर्ट और डेनिम कैरी की