भारत में ऐसे कई किले हैं, जहां आज भी अरबों के खजाने छिपे हैं हालांकि, इस खजानों तक अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है किलों में खजानों के साथ ही कई रहस्य भी छिपे हैं भारत में एक ऐसा किला है जिसके तहखाने में अरबों का खजाना छिपा है यह किला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में है इस किले को सुजानपुर किले के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है कि इस किले के के अंदर अरबों का खजाना छिपा हुआ है किले में छिपे खजाने की वजह से ही इसे खजांची किला भी कहा जाता है कटोच वंश के राजा अभय चंद ने इस किले का निर्माण करवाया था इस किले को 1758 में बनवाया गया था