सुम्बुल तौकीर इमली सीरियल में लीड रोल निभाकर काफी फेमस हुई

वहीं फहमान खान ने भी उसी सीरियल से काफी फेम बटोरा

सीरियल के बाद से ही सुम्बुल और फहमान के अफेयर की खबरें आ रही थीं

हाल ही एक इंटरव्यू में फहमान ने अपने अफेयर की खबरों से चुप्पी तोड़ी है

फहमान ने कहा कि उनका नाम इंडस्ट्री में हर दूसरी एक्ट्रेस से जुड़ जाता है

इन खबरों को वो अक्सर इग्नोर करते हैं

पेरेंट्स के बारे में उन्होंने बताया कि वे दोनों काफी कूल नेचर के हैं

उनको इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता

लेकिन उनकी मां जरूर चाहती हैं की वो जल्दी शादी कर लें

तो अफेयर की खबरें सुन अक्सर कहती हैं कि अगर लड़की पसंद है तो शादी कर लें