Tv एक्टर सुमित सचदेव ने 5 साल बाद छोटे पर्दे पर जबरदस्त वापसी की है एक्टर क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में गौतम विरानी के रोल से फेमस रहे हैं 47 साल के सुमित अपने डैशिंग लुक्स और सॉलिड बॉडी को लेकर लाइम लाइट में हैं एक्टर इन दिनों सीरियल चाशनी में सुमेर बब्बर का किरदार निभा रहे हैं इस रोल के लिए सुमित ने अपने लुक्स और फिटनेस पर खूब मेहनत की है इतना ही नहीं एक्टर ने डैपर लुक के लिए 15 किलो वजन भी कम किया है एक्टर ने इस कूल लुक के लिए बाल बढ़ाकर अपना हेयर स्टाइल भी बदल डाला सुमित सचदेव TV के बेहद हैंडसम हंक एक्टर रहे हैं सुमित को आखिरी बार ये है मोहब्बते शो में मणि के रोल में देखा गया था लॉकडाउन में एक्टर ने अपना Youtube चैनल शुरू किया था जो बाद में ठप्प हो गया