गर्मियों में लोग हाइड्रेशन और कूलिंग के लिए कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं

गर्मियों में लोग हाइड्रेशन और कूलिंग के लिए कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं

ये बेशक कूलिंग इफेक्ट क्रिएट कर दें. लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स हेल्थ के लिए हार्मफुल होती है



इससे अच्छा हेल्दी ऑप्शन है बेल का जूस. जो नेचुरल, हेल्दी और रीफ्रेशिंग है

बेल का जूस पीने से बॉडी में हाइड्रेशन रहती ही है. लू लगने का खतरा भी नहीं रहता

बेल में बीटा-कैरोटीन, प्रोटीन, थायमिन, विटामिन सी और राइबोफ्लेविन जैसे कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं



बेल में मौजूद विटामिन-सी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करके बुढ़ापे के लक्षणों को दूर करती है

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेल का जूस बॉडी में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करके टॉक्सिंस को बाहर निकालता है

बेल का जूस पीने से डाइजेशन दुरुस्त रहता है. गर्मी में कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग की दिक्कत नहीं होती



रेगुलर बेल का जूस पीने से पेट में ठंडक बनी रहती है. मुंह में छाले नहीं बनते

ये एक नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर है. ये त्वचा की समस्याओं को भी दूर करने में हेल्पफुल है

गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज मरीजों को बेल का जूस नहीं पीना चाहिए

गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज मरीजों को बेल का जूस नहीं पीना चाहिए