अपने घर की छत या बालकनी को आप एक बेहद खूबसूरत-हरे भरे गार्डन में बदल सकते हैं अपने घर की छत या बालकनी को आप एक बेहद खूबसूरत-हरेभरे गार्डन में बदल सकते हैं टमाटर, खीरा, फलियां, मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, घिया, भिंडी, हरी प्याज गमले में उगा सकते हैं यदि घर पर कोई कंटेनर या बाल्टी बेकार पड़ी है तो उसमें टमाटर का पौधा लगाएं. इसे शेड में रखें सलाद में खीरे का खूब खाया जाता है. खीरा का प्लांट बेलदार होता है. ये आपको फल भी देगा और सजावटी भी लगेगा गर्मियों में हरी फलियों के सेवन से आंखों की रौशनी तेज होती है. घर के किसी भी कोने में फलियों की बेल लगा सकते हैं सर्दी हो या गर्मी. हरी मिर्च का हर किचन में इस्तेमाल होता है. मिर्च का झाड़ीदार प्लांट सालभर प्रोडक्शन देता है यदि आपको बैंगन का भर्ता पसंद है तो इसे घर पर उगाकर फिर बनाएं. एक प्लांट से 3-4 किलो बैंगन आसानी से मिल जाएंगे गमले में सफेद प्याज भी बड़े ही आसानी से उग जाती है. इसके बीज या पौधा किसी नर्सरी से ले सकते हैं भिंडी गर्मियों की सबसे कॉमन और फेमस सब्जी है. अभी से पौधा लगाएंगे तो 2-3 महीने में भरपूर भिंडी का प्रोडक्शन मिलेगा