कुछ इस तरह से सुमोना चक्रवर्ती ने मनाई नवरात्रि परिवार के साथ लिया माता के भोग का आनंद, फ्रेंड्स के साथ क्लिक की तस्वीरें उर्वशी ढोलकिया और कई स्टार्स के साथ खिंचवाईं तस्वीरें सुमोना चक्रवर्ती ने अपने भाई शिवार्थ चक्रवर्ती के साथ भी की मस्ती कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से सुमोना हुई फेमस सुमोना ने कई फिल्मों में किया है बेहतरीन काम कलरफुल साड़ी में सुमोना और कुर्ते-पजामे में उनके भाई का देसी लुक रहा खास माथे की लाल बिंदिया और साड़ी में सुमोना चक्रवर्ती दिखीं सिंपल एंड सोबर लाइट कलर की साड़ी के साथ कैरी की गोल्ड ज्वेलरी ने लुक को बनाया ब्यूटीफुल रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी के साथ सेल्फी लेती सुमोना सुमोना चक्रवर्ती को टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिला फेम