13 लाख पृथ्वी के बराबर है सूर्य, टेंपरेचर जानकर चौंक जाएंगे आप



सूर्य का व्यास पृथ्वी से करीब 109 गुना ज्यादा है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, करीब 13 लाख पृथ्वी सूर्य में समा सकती है



सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हज़ार किलोमीटर है



जबकि पृथ्वी का व्यास 12 हजार 742 किलोमीटर है



सूर्य के तापमान की बात करें तो यह 10 हजार फारेनहाइट होता है



जो कि 5,500 डिग्री सेल्सियस के बराबर होता है



नासा के मुताबिक, ये गर्मी 100 बिलियन टन डायनामाइट के विस्फोट जितनी है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य का जन्म करीब 4.6 अरब साल पहले हुआ



गैस और धूल के विशाल गोले से बना है सूर्य