धरती सूरज के चक्कर लगाती है

सूरज का आकार धरती से लगभग 109 गुना बड़ा है

विज्ञान की नजर में सूरज ग्रह नहीं बल्कि तारा है

एक ऐसे तारे की खोज हुई है जो सूरज से भी कई गुना बड़ा है

इस तारे में हमारे सूरज जैसे 10 अरब सूरज समा सकते हैं

यह तारा है स्टीफेन्सन 2-18 (Stephenson 2-18)

इसे अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात तारा भी कहा जाता है

यह हमारी आकाशगंगा (Milky Way) के ओपन क्लस्टर में मौजूद है

इसकी अनुमानित उम्र 2 करोड़ वर्ष के आसपास है

यह पृथ्वी से 20 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है