कई बार आप सोचते होंगे कि दुनिया में सबसे गर्म चीज क्या है?

बिजली को सबसे गर्म माना जाता है

बिजली, ज्वालामुखी और सूरज की रौशनी से भी ज्यादा गर्म मानी जाती है

बिजली लगभग 50 हजार फारेनाहाइट तक, यानि सूर्य की सतह से 5 गुना ज्यादा गर्म होती है

सूरज की सतह की बात करें तो यह लगभग 10 हाजर फॉरेनहाइट तक गर्म होती है

कई बार सूरज की बाहरी सतह 1.7 मिलियन डिग्री फारेनहाइट तक गर्म हो जाती है

सूरज की बाहरी परत, उसकी निचली परत के मुकाबले 300 गुना ज्यादा गर्म माना जाता है

ज्वालामुखी सुंदर दिखाई देता है. हालांकि असल में वह उतना ही ज्यादा खतरनाक होता है

यह तकरीबन 1000 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है

यहां तक की इसके किनारों का तापमान 500 डिग्री सेल्सियस तक होता है.