सूरज की तेज रोशनी और अल्ट्रावायलेट किरणें आंखों के हर हिस्से को प्रभावित करती हैं कई बार सूरज की तेज रोशनी आंखों से जुड़े रोगों के जोखिम को बढ़ा देता है त्वचा की तरह आंखों को भी धूप से बचाने की जरूरत होती है सूरज की रोशनी आंख के कॉर्निया और लेंस को भी हानि पहुंचाता है अल्ट्रावायलेट किरणों या पराबैंगनी किरणों के कारण आंखों में कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं इससे होने वाली प्रमुख समस्या है फोटो केराटाइटिस इस समस्या में कॉर्निया में सूजन हो जाती है जिसकी वजह से आंखों से साफ दिखाई नहीं देती है पर्टिजियम जैसी बीमारी से सामना करना पड़ सकता है इसमें कॉर्निया पर एक पिंग्यूकुला (pinguecula) विकसित हो जाता है और सफेद भाग से कॉर्निया तक बढ़ता है तेज रोशनी के कारण आपको मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है