लगभग हर तस्वीर में सूरज को पीले या लाल रंग से रंगा जाता है

मगर क्या आप सूरज का असली रंग जानते हैं?

सूरज का रंग लाल, केसरिया या पीला नहीं होता है

सूरज के ये रंग पृथ्वी के वातावरण की वजह से दिखते हैं

सूरज का असली रंग सफेद होता है

आंखों के Photoreceptor Cells की वजह से ऐसा होता है

ये सूर्य की रौशनी को सैचुरेट कर देते हैं

इस वजह से सारे रंग आपस में मिल जाते हैं

इस सब रंगों को मिलाने से सफ़ेद रंग बनता है

अंतरिक्ष यात्रियों को इसलिए सूरज का रंग सफेद दिखता है