प्रकृति के नियम के मुताबिक हर दिन सूरज ढल जाता है

सूरज की रोशनी हमारी जिंदगी में एक नया सवेरा लेकर आती है

मगर गर्म मौसम यहीं सूरज पसीने छुडा देता है

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर सूरज कभी डूबता ही नहीं है

नॉर्वे - करीब 76 दिनों के लिए सूरज नहीं डूबता

आइसलैंड - जून महीने में सूरज कभी नहीं डूबता

कनाडा - इसके नूनावुत शहर में 2 महीने सूरज नहीं डूबता

स्वीडन - यहां 6 महीने तक सुबह रहती है

अलास्का - मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता

फिनलैंड - करीब 73 दिनों तक सूरज चमकता रहता है