आपने सनबर्न तो सुना होगा, लेकिन सन प्वाइजनिंग क्या होता है ? सन प्वाइजनिंग को सन बर्न का घातक रूप कहते हैं. यह तब होता है जब आप लंबे वक्त तक सूरज की पैरा बैंगनी किरणों के संपर्क में रहते हैं. यह लंबे समय तक धूप में त्वचा को कपड़े से न ढकने की वजह से होती है. हालांकि, इसमें सनबर्न की तुलनमा में त्वचा ज्यादा लाल होती है. सन पॉइज़निंग के लक्षण सामान्य सनबर्न जैसे ही होते हैं. त्वचा पर जलन होने लगती है और पपड़ी बनने लगती है. सन पॉइज़निंग में त्वचा पर फफोले हो जाते है. सिर दर्द और चक्कर आना सन पॉइज़निंग के लक्षण होते है. इस समस्या में उलझन महसूस होना और उलटी भी आती है.