आपने सनबर्न तो सुना होगा, लेकिन सन प्वाइजनिंग क्या होता है ?

Image Source: Pexels

सन प्वाइजनिंग को सन बर्न का घातक रूप कहते हैं.

Image Source: Pixabay

यह तब होता है जब आप लंबे वक्त तक सूरज की पैरा बैंगनी किरणों के संपर्क में रहते हैं.

Image Source: Pexels

यह लंबे समय तक धूप में त्वचा को कपड़े से न ढकने की वजह से होती है.

Image Source: Pexels

हालांकि, इसमें सनबर्न की तुलनमा में त्वचा ज्यादा लाल होती है.

Image Source: Pexels

सन पॉइज़निंग के लक्षण सामान्य सनबर्न जैसे ही होते हैं.

Image Source: Pexels

त्वचा पर जलन होने लगती है और पपड़ी बनने लगती है.

Image Source: Pexels

सन पॉइज़निंग में त्वचा पर फफोले हो जाते है.

Image Source: Pixabay

सिर दर्द और चक्कर आना सन पॉइज़निंग के लक्षण होते है.

Image Source: Pexels

इस समस्या में उलझन महसूस होना और उलटी भी आती है.