कितना बड़ा है सूर्य, क्या है टेंपरेचर, कब तक उगलेगा आग



भारत जल्द ही सन की स्टडी वाला मिशन करने वाला है लॉन्च



ऐसे में सूर्य को लेकर लोगों के मन में हैं कई सवाल



नासा से मिली जानकारी के मुताबिक सूर्य की सतह लगभग 5,500 डिग्री सेल्सियस है गर्म



सूरज के कोर का तापमान है 27 मिलियन फारेनहाइट से अधिक



लगभग 4.6 अरब वर्ष पहले हुआ था सूर्य का जन्म



सूर्य का डायमीटर है 13 लाख 90,000 किलोमीटर



पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है सूर्य का डायमीटर



करीब 13 लाख पृथ्वी सूर्य में सकती हैं समा



नासा के मुताबिक सूरज में पैदा होती है 100 बिलियन टन डायनामाइट के विस्फोट जितनी गर्मी