आपने दिल्ली में सुनहरी बाग मस्जिद को अवश्य देखा होगा यह सड़क के बीचों-बीच गोल चक्कर में स्थित है कभी इस गोल चक्कर को ‘हकीम जी का बाग’ भी कहा जाता था इस छोटे से बाग में सुनहरी मस्जिद खड़ी है अब नई दिल्ली नगर परिषद ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुनहरी मस्जिद को हटाना चाहती है एनडीएमसी के चीफ आर्किटेक्ट ने हाल ही में दिए एक विज्ञापन में जनता से इस मस्जिद को हटाने के संबंध में अपने सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं यह मस्जिद अपने आप में हेरिटेज इमारत है, इसलिए इसे हटाया नहीं जाना चाहिए वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनहरी बाग मस्जिद केस पर सुनवाई होनी है दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 24 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया था जिसमें 172 साल पुरानी मस्जिद को डिमोलिश करने का प्रस्ताव दिया गया था मस्जिद के इमाम ने 30 दिसंबर को इस प्रस्ताव के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी दिल्ली में ये मस्जिद करीब 125 वर्ग मीटर जगह में बनी है वक्फ बोर्ड के साथ जो इंस्पेक्शन हुआ, उसमें टीम ने अपनी रिपोर्ट दी कि सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है पास में ही मेट्रो स्टेशन भी है यहां से VIPs का काफिला भी गुजरता है मस्जिद के यहां होने से सिक्योरिटी में भी परेशानी आती है