तारक मेहता में अंजलि की भूमिका निभा सुनैना फौजदार ने की पॉपुलैरिटी हासिल सुनैना से पहले इस भूमिका में नेहा नजर आती थीं 19 जुलाई 1986 को सुनैना फौजदार का जन्म हुआ था सुनैना के पति का नाम कुणाल है. इस कपल ने 2016 में शादी की थी सुनैना फौजदार टीवी इंडस्ट्री में 15 साल से भी ज्यादा से हैं संतान सीरियल से सुनैना फौजदार ने किया था टीवी डेब्यू सुनैना को डोली अरमानों की से लेकर लाल इश्क तक में देखा जा चुका है सुनैना ने लाल इश्क में डांसर स्वीटी की भूमिका निभाई थी सुनैना सोशल मीडिया पर रहती हैं खासा एक्टिव सुनैना रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं