फूल की दिशा सूर्य की ओर होने में जैविक घड़ी का योगदान है

इसे हैली ट्रॉपिज्म भी कहा जाता है

सूरजमुखी में जैविक घड़ी उसके जीन पर असर डालती है

सूर्य की किरणों के साथ सूरजमुखी की सक्रियता बढ़ने लगती है

फूल रात को आराम की अवस्था में होते हैं

तने का विकास भी सूर्य की दिशा मे होता है

यह प्रवृत्ति युवा फूलों में होती है

बुजुर्ग फूलों में यह नहीं देखा जाता है

मुरझाए फूल सूर्य की दिशा के साथ नहीं चल पाते हैं

फूल हमेशा सूर्य की दिशा में घूमता है