कुल इतनी संपत्ति की मालकिन हैं अथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया जानी मानी एक्ट्रेस हैं
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में कम ही फिल्में की हैं
हालांकि, एक फिल्म के लिए वह रिपोर्ट्स के अनुसार 3-4 करोड़ रुपये लेती हैं
अथिया कई ब्रांड्स के प्रमोशन से भी कमाई करती हैं एक ब्रांड से वो लगभग 40-50 लाख कमाती हैं
उनकी सालाना कमाई की बात करें तो करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपये है
अथिया को कारों का काफी शौक है
अथिया के पास jaguar XF, Mercedes-Benz S-class जैसी काफी मंहगी गाड़ियां हैं
अथिया कई लग्जरी ब्रांड की एंबेसडर भी हैं