दिग्गज एक्टर सुनील दत्त के निभाए गए किरदार आज भी लोगों को याद है
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर पॉजिटिव रोल से ज्यादा निगेटिव किरदार में फेमस हुए हैं
उन स्टार्स में से एक स्टार सुनील दत्त थें
जिन्हें हीरो के साथ-साथ डाकू के रोल में काफी पसंद किया गया था
सुनील ने दो दर्जन से अधिक फिल्मों में डकैत की भूमिका निभाई थी
इस रोल को वो बेहद चुनौती और खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारते थे
फिल्म इंडस्ट्री के वो सबके चहेते डाकू बन गए थे
एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान चंबल के डाकुओं के बीच फंस गई थी
वहीदा के अलावा उनके साथ फिल्म की पूरी टीम भी चंबल में फंसी थी
जिसके बाद सुनील ने ही सभी की जान डाकूओं से बचाई थी