डॉ. मशहूर गुलाटी को तो आप अच्छे से जानते ही होंगे हां वहीं कॉमेडी के मशहूर गुलाटी जिनका रियल नाम सुनील ग्रोवर है जिन्हें आप बेहद पसंद भी करते हैं वो अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं अब उन्होंने इंस्टग्राम पर एक और सादगी से भरा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सुनील ग्रोवर ई रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं इस रिक्शे पर उनके साथ एक और शख्स बैठा हुआ है और उस रिक्शे में ग्रॉसरी का सामान रखा हुआ है इस वीडियो पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि चुप करके चढ़ जा जिसके बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि आपकी सादगी ही है जो सभी का दिल जीत लेती है एक और दूसरे यूजर ने लिखा ये बंदा कमाल का है