सुनीता आहूजा को उनके बेटर हाफ गोविंदा के संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया एयरपोर्ट पर सुनीता ऑल व्हाइट लुक में नज़र आईं सुनीता ने व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है व्हाइट टॉप के ऊपर सुनीता ने डेनिम जैकेट भी कैरी कर रखी है सुनीता ने इस ड्रेसअप के साथ व्हाइट शूज पहने हैं सुनीता ने चेक पैटर्न का हैंडबैग भी लिया हुआ है हेयरस्टाइल की बात करें तो सुनीता ने ऊपर कर जुड़ा बना रखा है सुनीता ने लाइट मेकअप भी कर रखा है सुनीता का एयरपोर्ट लुक काफी कूल नज़र आ रहा मीडिया को स्माइल करते हुए सुनीता ने पोज दिए