सूर्य के प्रकाश से पेड़ों को जीवन मिलता है

इस तरह सूर्य की किरणों से धरती पर हमारा जीवन संभव है

मगर सूर्य की रोशनी सबसे पहले किस ग्रह पर पहुंचती है?

सूर्य के प्रकाश की गति 1,86,000 मील/सेकंड है

इसकी रोशनी सबसे पहले बुध (Mercury) ग्रह पर पहुंचती है

ऐसा इसलिए क्योंकि ये ग्रह सूर्य के सबसे पास है

सूर्य की रोशनी को पहुंचने में सिर्फ 3 मिनट और 20 सेकंड लगते हैं

सूर्य से दूसरे नजदीक ग्रह शुक्र (Venus) पर रोशनी पहुंचने में 6 मिनट लगते हैं

सौरमंडल में सूर्य से तीसरा ग्रह पृथ्वी (Earth) है

​पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी आने में 8 मिनट 20 सेकंड लगते हैं