सनी देओल की गदर 2 का क्रेज खत्म होता दिख रहा है गदर 2 ने एक महीने तक सिनेमाघरों में राज किया गदर 2 कई रिकॉर्ड तोड़ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हालांकि जवान के रिलीज होते गदर 2 का खेल बिगड़ गया गदर 2 ने टिकट खिड़की पर अब दम तोड़ दिया है सैकनिल्क के अनुसार गदर 2 ने 35वें दिन 50 लाख की कमाई की 35 दिनों में गदर 2 ने अब तक 517.8 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रचा है हालांकि रिलीज के 35 दिन बाद भी गदर 2 कमाई कर रही है गदर 2 का लक्ष्य पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 का रिकॉर्ड ब्रेक करना है