बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने हंगामा मचाकर रख दिया फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 500 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई अब बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह की फिल्म हांफती हुई दिख रही है 26वें दिन गदर 2 ने 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं 27वें दिन गदर 2 ने 2.80 करोड़ की कमाई की है अब तक गदर 2 ने 508.97 करोड़ की कमाई कर ली है गदर 2 की रफ्तार वीकडेज पर कम होती हुई नजर आई गदर 2 की कम कमाई की वजह जवान को भी माना जा रहा है जवान की रिलीज का असर सीधे गदर 2 पर दिखता हुआ नजर आ रहा है जवान की रिलीज के बाद गदर 2 के अधिकतर शोज भी सिनेमाघरों से हटा दिए गए होंगे