सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया लेकिन गदर 2 अभी तक पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई अब गदर 2 के मेकर्स ने फिल्म की टिकट पर बंपर ऑफर निकाला है टिकटों के दाम घटाकर बेहद सस्ते कर दिए हैं गदर 2 के मेकर्स ने अपनी फिल्म के टिकट के दाम 150 रुपए कर दिए हैं गदर 2 के मेकर्स ने खुद पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है पोस्ट में लिखा गया-ऐसा मौका फिर नहीं आएगा तो देर मत कीजिए देश भर में अपने टिकट सिर्फ 150 रुपए में बुक करें इसका लाभ 15 सितंबर उठाएं, अपने टिकट बुक करें जवान की रिलीज से फिल्म का डाउनफॉल हुआ है ऐसे में मेकर्स ने टिकट सस्ती कर दी