11 अक्टूबर को सनी देओल की गदर 2 ने दस्तक दी थी गदर 2 को ऑडियंस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने पहले दिन से ही रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया गदर 2 को जवान से कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन गदर 2 ने भी दमखम से जवान का मुकाबला किया हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों में नहीं लाखों में हो रही है रिलीज के सातवें हफ्ते में भी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है गदर 2 ने 44वें दिन 50 लाख रुपये की कमाई की सैकनिल्क के अनुसार गदर 2 ने 45वें दिन 65 लाख का कलेक्शन किया 45वें दिन गदर 2 का कुल कलेक्शन 523.46 करोड़ रुपये हो चुका है