करण देओल और दृशा आचार्या के रिसेप्शन में पूनम ढिल्लों भी अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं इतना ही नहीं पूनम ने इस दौरान अपने बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लों संग पोज दिया पूनम ढिल्लों के दोनों बच्चों बेटी पलोमा और बेटे अनमोल के बीच शानदार बॉन्डिंग दिखी पूनम इस मौके पर बॉबी देओल और उनकी वाइफ तान्या के संग भी पोज देती दिखीं लेकिन सबकी निगाहें जिस तस्वीर पर टिक गई वो थी सनी देओल और पूनम ढिल्लों की सनी देओल और पूनम ढिल्लों को साथ देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं सनी और पूनम को एक साथ देख लोगों ने सोहनी-महिवाल को याद करना शुरू कर दिया मालूम हो 1984 में सोहनी महिवाल फिल्म बनी थी इस फिल्म में पूनम और सनी लीड रोल में नजर आए थे सनी और पूनम की ये फिल्म आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है