सनी देओल परिवार के बड़े बेटे हैं ऐसे में जैसे वे अपने पिता के नक्शेकदमों पर चलते हैं

सनी और बॉबी दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं वहीं दोनों भाइयों की पत्नियां भी परिवार के साथ मिल जुल कर रहती हैं

क्या आप जानते हैं सनी और बॉबी दोनों का परिवार एक साथ एक छत के नीचे रहता है

जी हां, सनी अपने दोनों बेटों राजीव-करण के साथ अपने मॉम डैड और भाई भाभी और उनके बच्चों के साथ रहते हैं

सनी बॉबी अपने मॉम डैड धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बीना नहीं रह पाते

ऐसे में धर्मेंद्र ने एक बड़ा घर बनवाया है, जिसमें उनकी पत्नी प्रकाश कौर उनके दोनों बेटे बहुएं और चार पोते रहते हैं

आज के समय में भी देओल परिवार जॉइंट फैमिली में विश्वास रखती है

सनी देओल का मानना है कि मुसीबत के समय में परिवार एक साथ होता है तो ताकत बढ़ जाती है

आगे ऐसी ही सोच रखते हैं बॉबी देओल बॉबी बस अपने बड़े भईया को फॉलो करते हैं

धर्मेंद्र ने अपने पूरे परिवार को एक धागे में पिरोया हुआ है