बॉलीवुड में देओल परिवार काफी चर्चित नाम है सनी देओल और बॉबी देओल अपनी मां के बेहद करीब हैं लेकिन कभी किसी पब्लिक प्लेस पर उन्हें देओल परिवार के साथ नहीं देखा गया है धर्मेंद्र की पहली पत्नी और सनी देओल और बॉबी की मां हैं स्टार्स के घर में रहने के बावजूद प्रकाश कौर को लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं धर्मेंद्र और प्रकाश की दो बेटियां विजिता और अजिता देओल भी हैं उन दोनों की भी शादी हो चुकी है और वो दोनों ही अमेरिका में रहती हैं वहीं बात बॉबी देओल की करें तो उनकी पत्न तान्या एक बिजनेसवूमन हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां भी हैं ईशा और अहाना.दोनों की शादी बिजनेसमैन से ही हुई है सनी देओल की पत्नी पूजा देओल भी बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं