करण देओल और दृशा आचार्या की शादी के बाद 18 जून की शाम वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया था बेटे की शादी और रिसेप्शन में सनी देओल काफी खुश नजर आए सनी देओल ने इस दौरान पैपराजी को लड्डू खिलाए और खुद भी लड्डू खाते दिखे खुशी के मौके पर सनी देओल ने मुंह मीठा करवाने का रस्म शानदार तरीके से पूरा किया वेडिंग रिसेप्शन में सनी देओल ने बेटे राजवीर के संग मिलकर लड्डू बांटे ब्लैक पैंट-सूट में सनी देओल काफी हैंडसम लगे करण की शादी में राजवीर ने भी छोटा भाई होने का फर्ज बखूबी अदा किया रिसेप्शन में बाप-बेटे की इस जोड़ी पर हर किसी की नजरें टिक गईं सनी देओल के इस अंदाज ने उनके फैंस का दिल जीत लिया इतना ही नहीं बल्कि देओल परिवार की सादगी का फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं