हाल ही में सनी देओल ने अपने कॉलेज के किस्से शेयर किए

सनी अपने पापा धर्मेंद्र और भाई बॉबी के फेवरेट हैं बॉबी अपने भैया के ही नक्शे कदमों पर चलते हैं

अपने भैया सनी की तरह ही वे बेहद पारिवारिक हैं

सनी ने हाल ही में बताया कि एक वक्त था जब वे दोस्तों संग मिलकर खूब हुड़दंग मचाते थे

अपनी फ्लैशबैक स्टोरी में उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाइयां बहुत होती थीं

सनी की गाड़ी में हॉकी स्टिक नहीं तो मैटल की रॉड पड़ी रहती थीं

वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे लोगों को कार रेस के लिए उकसाया करते थे

तो वहीं लड़कियों के लिए भी वे आपस में लड़ भिड़ जाते थे

एक बार तो सनी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में अपनी कार भिड़ा दी थी

उस वक्त सनी देओल घबरा गए थे कि कहीं उनके पापा धर्मेंद्र को इस बारे में पता न लग जाए

एक बार एक ग्रुप ने उनकी रैगिंग करने की कोशिश की थी क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि वे धर्मेंद्र के बेटे हैं

एक बार सनी देओल ने रोड़ पर एक लड़की को छेड़ा था तभी उसका भाई वहां आ गया, फिर सनी ने तुरंत माफी मांगी थी