सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की वजह से चर्चा में बने हुए है

एक बार फिर सनी देओल अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है

इस फिल्म दमदार में डायलॉग से लेकर सुपरहिट सीन की भरमार है

लेकिन आपको पता है हैंडपंप सीन को चोरी-छिपे शूट किया गया था

इस बात का खुलासा सिमरत कौर ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में किया

उन्होंने कहा, हमने जानबूझकर सेट पर हैंडपंप सीन की चर्चा नहीं की

हमने इसे सीक्रेट रखा ताकि इसे लेकर एक्साइटमेंट बनी रहे

जब इस सीन की शूटिंग हुई तो सेट पर कोई दूसरा एक्टर नहीं था

हमें यह सीन पता था लेकिन हम इसका हिस्सा नहीं बने

सनी ने इसकी शूटिंग सुबह-सुबह की उस वक्त हम भी सेट पर नहीं थे