सनी देओल का जुहू वाला बंगला अब नीलाम नहीं किया जाएगा बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने जारी किए नोटिस को वापस ले लिया है 20 अगस्त को बैंक ने सनी दओल पर बकाया कर्ज का नोटिस निकाला था इस नोटिस में सनी देओल के बंगले के ई-ऑक्शन के बारे में बताया गया था सनी देओल के बंगले की नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी गई थी एक्टर का बंगला सनी विला 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है इस बंगले के लिए एक्टर पर 55.99 करोड़ रुपये का कर्ज था वहीं, इस बंगले की नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया था नीलामी के नोटिस को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है सनी के इस बंगले के गैरेंटर उनके पिता धर्मेंद्र थे