सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
हाल ही में फिल्म गदर 2 का भी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है
इन दिनों फिल्म में एक सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इस सीन को कॉपी कहा जा रहा है
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि ये फिल्म रामायण और महाभारत से कनेक्टेड
उन्होंने कहा कि जैसे अभिमन्यु ने रथ का पहिया उठाया था,वैसे ही फिल्म में तारा सिंह ने रथ का पहिया उठाया है
पहले पार्ट में जैसे राम सीता को लेने लंका जाते हैं,वैसे ही तारा सिंह सकीना के लिए पाकिस्तान जाते हैं
कैसे मैंने फिल्म गदर 2 के सीन को रामायण और महाभारत से जोड़ा है