सिमरत कौर मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं



सिमरत कौर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं



दरअसल सिमरत सनी देओल की बहू का किरदार निभाने वाली हैं



सिमरत की पैदाइश पंजाबी परिवार की है



सिमरत ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में तेलुगु
रोमांटिक ड्रामा प्रेमाथो मी से की थी


सिमरत कौर फेमस पंजाबी सॉन्ग बुर्ज खलीफा और लारा लप्पा में भी नज़र आ चुकी हैं



2021 में सिमरत ने मीका सिंह के तेरे बिन ज़िंदगी रोमांटिक गाने में भी अभिनय किया



सिमरत मुंबई के डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं



सिमरत को पेंटिंग और डांसिंग का शौक है



सिमरत की एक्टिंग स्किल्स गदर 2 में बखूबी दिखने वाली है