अब ऐसा दिखता है सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा
ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की रिलीज को कई साल हो चुके हैं
फिल्म के कई सीन्स आज भी याद किए जाते हैं
फिल्म में सबसे यादगार रोल सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे ने निभाया था
गदर में नजर आए छोटे से चरणजीत अब काफी बड़ी हो गए हैं
इस समय उत्कर्ष शर्मा 29 साल के हो चुके हैं
उत्कर्ष शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करते हैं
बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग शुरू करने वाले उत्कर्ष काफी हैंडसम हो गए हैं
हालांकि उत्कर्ष के चेहरे पर वही पहले वाली मासूमियत झलकती है
खबर है कि गदर पार्ट 2 में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे