करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के संग 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं इसी बीच करण और द्रिशा के संगीत सेरेमनी की वीडियोज सामने आई हैं बेटे की संगीत सेरेमनी में सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर के कैरेक्टर तारा सिंह को रीक्रिएट किया करण की संगीत सेरेमनी में पॉपुलर डिजाइनर Varoin Marwah भी पहुंचे करण की संगीत सेरेमनी में उनके चाचा-चाची ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र भी यमला पगला दिवाना सॉन्ग पर पोते करण देओल संग जमकर नाचे करण देओल ने भी संगीत सेरेमनी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी अभय देओल ने इस दौरान गल मिट्ठी-मिट्ठी बोल सॉन्ग पर जमकर डांस किया करण इस दौरान ब्लैक हैवी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं द्रिशा भी ब्लैक लहंगे में काफी खूबसूरत दिखीं