सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही गदर 2 से पहले काफी फिल्में सनी की फ्लॉप भी रहीं लेकिन सनी की कईं रिजेक्टेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही ब्लॉकबस्टर रही सनी की इन रिजेक्टेड फिल्मों के नाम जाने शाहरुख की सुपरहिट दीवाना पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी अनिल कपूर की हिट फिल्म पुकार को भी सनी ने रिजेक्ट कर दिया था अक्षय कुमार की केसरी को भी सनी देओल ने ठेंगा दिखा दिया था अक्षय की जानवर को भी सनी ने ठुकरा दिया था अजय देवगन की लज्जा भी सनी की रिजेक्टेड फिल्मों में से एक है पर्सनल रीजंस के चलते कोयला भी सनी ने ठुकरा दी थी