सनी देओल के लाडले करण देओल ने हाल ही में गुपचुप सगाई कर ली है

रिपोर्ट कि मानें तो करण जून में शादी के बंधन में बंध जाएंगे

रिपोर्ट के अनुसार करण ने अपनी लेडी लव से दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर की एनिवर्सरी के मौके पर सगाई की थी

अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि सनी देओल की होने वाली बहू और करण की मंगेतर कौन है?

दरअसल करण जिससे शादी करने जा रहे हैं उस लड़की का इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है

रिपोर्ट कि मानें तो करण अपनी मंगेतर को लंबे समय तक डेट कर चुके हैं

उसके बाद इस कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया

करण के मंगेतर के बारे में इससे ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है

इंगेजमेंट की तरह ही करण की शादी को भी काफी प्राइवेट रखा जाएगा

मालूम हो करण ने पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था