सनी देओल की गदर 2 OTT रिलीज के चलते काफी चर्चा में है

गदर 2 की धमाकेदार सक्सेस से सनी का बॉलीवुड में ग्रैंड कमबैक हुआ है

इससे पहले सनी ने 90 के दशक में एक से एक हिट एक्शन फिल्में दी हैं

उन हिट फिल्मों की लिस्ट में जीत का भी नाम आता है

सनी की इस मूवी में सलमान करिश्मा और वो लीड रोल में थे

फिल्म 7.27 करोड़ के बजट में बनी थी

पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 29 करोड़ तक पहुंच गया था

फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी

फिल्म में लोगों को सनी के किरदार और लुक से प्यार हो गया था

सलमान सनी और करिश्मा के अलावा फिल्म में तब्बू, अमरीश पुरी के भी अच्छे रोल्स थे