गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपने ग्लैमर लुक के साथ नजर आए शाहिद कपूर के ऑल ब्लैक आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा नुसरत भरुचा ने यहां हैवी को-अर्ड ड्रेस में सभी का दिल जीता श्रिया सरन यहां ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं माधुरी दीक्षित पति डॉ. नेने संग इस समारोह में पहुंचीं सनी देओल ब्राउन टी-शर्ट और क्रीम कोर्ट-पैंट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं वहीं सारा अली खान ने इस इवेंट में फ्लोरल लहंगा कैरी किया करण जौहर इस दौरान ब्लैक प्रिंस कोट में दिखाई दिए संजना सांघी ने भी यहां ब्लैक आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा समारोह में करिश्मा तन्ना ब्लैक साड़ी पहने बेहद हसीन दिख रही हैं साउथ स्टार विजय सेतुपति इस फेस्टिवल में डेनिम शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए