सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं इस शादी में जो सबसे ज्यादा टॉक ऑफ़ द टाउन बनी रहीं वो थीं सनी देओल की वाइफ पूजा देओल पूजा हमेशा ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर रहती हैं लेकिन बेटे करण की शादी में खूब लाइमलाइट बटोरी पूजा इस दौरान पिस्ता कलर का प्लाजो पहने हुए नजर आईं सनी देओल की वाइफ ने मिनिमम एसेसरीज के संग अपने लुक को पूरा किया पूजा देओल ने बेहद ही एलिगेंट तरीके से अपने आउटफिट को कैरी किया पूजा के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने स्टाइलिश बन बना रखा था इस मौके पर बॉबी देओल की वाइफ ऑफ व्हाइट और गोल्डन सूट में स्टनिंग लगीं सनी देओल ने 1984 में पूजा देओल संग शादी की थी पूजा और सनी की शादी के 39 साल हो चुके हैं