सनी लियोनी ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है इस दौरान सनी लियोनी का सिंपल और स्टाइलिश लुक देखने को मिला सनी को कांस फिल्म फेस्टिवल डे 2 पर व्हाइट पैंट और ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहने देखा गया सनी लियोनी के कातिलाना अंदाज ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया सनी लियोनी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के डे 1 पर ग्रीन थाई हाई स्लिट गाउन पहना था सनी ने इस दौरान मारिया कोखिया की ड्रेस पहनी थी सनी ने अपने लुक को मैचिंग हाई हील्स के संग पूरा किया था सनी लियोनी की फिल्म कैनेडी अपने कांस प्रीमियर को लेकर चर्चा में है इस फिल्म मे सनी लियोनी के संग राहुल भट्ट दिखाई देंगे कांस के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में कैनेडी को दिखाया जाएगा